कलेक्टर के मार्गदर्शन व जिला सीईओ के दिशा निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन
कोरबा-कटघोरा। 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेलसरा में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य तेलसरा श्रीमती कांति दीवान ने कहा कि सभी के घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को स्वच्छता दीदी को देना है जो कि कचरा संग्रहण का कार्य हमारे पंचायत क्षेत्र में कर रहे हैं और गीले कचरे को घुरवा में डालकर खाद बनाकर खेतो में उपयोग कर फसल की पैदावार को बढ़ा सकते हैं।
श्रीमती दीवान ने आगे कहा कि हम सभी अपने घर, आसपास के क्षेत्र व पूरे गांव को साफ रखेंगे तब सभी स्वस्थ रहेंगे और बीमार भी नहीं पड़ेंगे। जनपद सीईओ यशपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए शौचालय का सभी निरंतर उपयोग करें, स्वच्छता को हमेशा ध्यान में रखकर सभी को सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वच्छता श्रमदान कर गांव के गली-मोहल्लों को साफ-सुथरा रखना चाहिए।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वच्छताग्रहियो एवम स्वच्छता में सहयोग करने वाले स्कूली बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। गांव में मानव श्रृंखला का निर्माण कर स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया। स्वच्छ भारत पर आधारित संदेश देते रंगोली बनाई गई।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती इंदू तंवर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एम आर करमवीर , उपसरपंच श्रीमती कलेश्वरी कंवर, पंचायत सचिव श्रीमती लता पटेल, एन आर एल एम बीपीएम डॉ. अमरनाथ तारम, विकासखंड समन्वयक एस बी एम, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डी के नोरगे, प्रधान पाठक, ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती फिलम कंवर, स्वच्छताग्रही श्रीमती अनिता महंत, आरती निर्मलकर, वृप्ति बाई, बसंत कंवर, रामेश्वरी धोबी, शालिनी तंवर, पंच सुखमत कंवर, शिक्षक राम खिलावन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया महंत, शांति महंत, हेमलता कंवर, बैंक सखी गायत्री सारथी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।