अकलतरा। नगर के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ पूर्व शिक्षिका लक्ष्मी साहू की स्मृति में परिजनों ने शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में छठवीं सातवीं और आठवीं में छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने एवं शैक्षिक गतिविधियों में आगे बढ़ाने के 20 हजार रुपए नकद और स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को पाठ्य सामग्री बांटी।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक रविंद्र सिंह बैस ने कहा कि शाला में पदस्थ पूर्व शिक्षिका स्व. लक्ष्मी साहू ने शिक्षा विभाग को स्कूल सहित अन्य स्कूलों में अपनी सेवाएं दी। शिक्षिका के परिजनों ने स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और छात्राओं के प्रोत्साहन के िलए लगातार स्कूल में पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ-साथ छात्राओं को उत्साहित किया जा रहा है। विनोद साहू ने कहा एसडीओ फॉरेस्ट से मैं रिटायर हुआ हूं। मेरी मां ने कठिन संघर्ष कर हमें शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारित कर जीवन में योग्य बनाया। बिलासपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश साहू ने कहा कि शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरा में मां शिक्षिका थीं। मां लक्ष्मी साहू बालिका शिक्षिका के लिए हमेशा चिंतित रहती थी। मां की स्मृति में स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ प्रतिवर्ष परिवार के लोगों द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।