जांजगीर चांपा। राजस्व व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल किकिरदा का औचक निरीक्षण किया और शिकायतकर्ता छात्रों के शिकायतों की बिंदुओं पर जांच कर प्रभारी प्राचार्य समेत शिक्षकों को कोई जरूरी निर्देश दिए।
विद्यालय पहुंचे हसौद तहसीलदार ने शिक्षण समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार लाने विद्यालय के शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सक्ती कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनों के निर्देशन पर हसौद तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल ने जैजैपुर बीईओ के साथ मिलकर 30 सितंबर सोमवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किकिरदा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
तहसीलदार ने छात्रों के शिकायतों की बिंदुओं के अधार पर जांच कर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर छात्र- छात्राओं से कई जरूरी सवाल पूछे। 17 सितंबर को सक्ती कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत करने वाले छात्रों को बुलाकर तहसीलदार ने अध्ययन, अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण में विद्यालय पहुंचे तहसीलदार ने सभी शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर पढ़ाई लिखाई कराने निर्देशित कर भविष्य में बच्चों से कोई भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने चेतावनी दी है।
तहसीलदार ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को पढ़ाई लिखाई करने पर जोर दिया है। इस दौरान जैजैपुर बीईओ सिदार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।