
मुंबई, ११ जून ।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं का हौसला यह कहकर बढ़ाया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता आपके हाथों में होगी। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर लडक़र आठ सीटें जीतने में सफल रही है। सोमवार को अहमदनगर में पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उनके साथ बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में हमने पार्टी की विचारधारा को विस्तार देने का काम किया है। अगले तीन महीनों में राज्य विधानसभा के चुनाव होंगे। इस दिशा में काम करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि चुनावों के बाद राज्य की सत्ता आपके हाथों में होगी। अजीत पवार सिर्फ चार सीटें लडक़र एक सीट जीत सके। यहां तक बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले के विरुद्ध चुनाव लड़ीं उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी चुनाव हार गईं। यह चाचा शरद पवार के सामने अजीत पवार की करारी हार मानी जा रही है। मुंबई के षडमुखानंद सभागार में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए अजीत पवार भी अपने चाचा शरद पवार का नाम लेते हुए भावुक नजर आए।
गौरतलब है कि शरद पवार ने 25 साल पहले कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठन किया था। लेकिन पिछले वर्ष पार्टी के स्थापना दिवस के कुछ ही दिनों बाद उनके भतीजे अजीत पवार ने अपना अलग गुट बनाकर पार्टी को तोड़ दिया था। वह अपने साथियों के साथ राज्य में चल रही भाजपा एवं शिवसेना (ङ्क्षशदे) की सरकार में शामिल हो गए थे। पार्टी टूटने के बाद सोमवार को पहली बार पार्टी का स्थापना दिवस दोनों गुटों द्वारा अलग-अलग मनाया गया।
शरद पवार गुट ने अहमदनगर में स्थापना दिवस मनाया। जबकि, अजीत पवार गुट ने मुंबई के षडमुखानंद सभागार में।


















