
बलौदा। जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर पूर्व संसदीय सचिव एवं तीन बार के अकलतरा विधानसभा के विधायक छतराम देवांगन की बहु शारदा सनत देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर शिशुपाल सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत बलौदा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चुनाव निर्धारित था। पीठासीन अधिकारी आरके तंबोली, तहसीलदार करुणा आहेर, नायब तहसीलदार बी कश्यप, सीईओ जनपद पंचायत रोहित नायक ने निर्धारित समय 11 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ की। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने इसके लिए कमर कसकर तैयारी की थी। बीजेपी ने 13 सदस्यों को और कांग्रेस ने 10 सदस्यों को अपने पाले में रखकर पिछले 8 दिनों से बाहर भेज दिया था। बीजेपी की और से जनपद सदस्य चुनामणि राठौर, शारदा सनत देवांगन, अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार थे। वहीं कांग्रेस की ओर से शारदा गौतम राठौर दावेदार थी। शारदा सनत देवांगन को 13 की बजाय 12 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस की शारदा गौतम राठौर को 10 की जगह 11 मत प्राप्त हुए।
कांग्रेस ने उपाध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ बीजेपी की ओर से एक नाम शिशुपाल सिंह राजपूत का आया। कांग्रेस ने उपाध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा, इसलिए बीजेपी के शिशुपाल सिंह राजपूत निर्विरोध चुन लिए गए। चुनावी प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, पूर्व संसदीय सचिव छत राम देवांगन, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, नीलेश गुप्ता, योगेश गोयल,कांग्रेश से जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैया राठौर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सदन यादव, श?िश अजय जगत, दिनेश मिरी, नवल किशोर सिंह सहित अन्य संख्या में मौजूद रहे।
समर्थकों ने मनाया जश्न जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। सभी अपने अपने पार्टी के अध्यक्ष की जीत की खुशखबरी जानने के लिए बेताब थे। जैसे ही अध्यक्ष पद के लिए शारदा की जीत का पता चला तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र और नारेबाजी भी की।