
अकलतरा। ग्राम अमरताल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठिका अरुणा व्यास मिरी के शाला में लगातार अनुपस्थित रहने और बच्चों को अध्यापन कार्य नहीं करवाकर मोबाइल में व्यस्त रहने के साथ ही रील बनाने की लगातार शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को मिल रही थी।
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्न माला सिंह और संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमरताल का दोपहर 1 बजे निरीक्षण करने पर प्रधान पाठिका अरुणा व्यास मिरी अनुपस्थित पाई गईं। उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करने पर 3 मार्च से 6 मार्च तक चार दिवस का सीएल दर्ज होने के साथ कोई भी आवेदन उपस्थिति पंजी में नहीं मिला। स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पूछताछ करने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रधानपाठिका लगातार अवकाश पर रहने के साथ अपनी मर्जी से स्कूल में आने-जाना करती हैं। वह स्कूल टाइम में मोबाइल पर रील बनाने में व्यस्त रहती हैं। स्कूल का निरीक्षण करने पर स्कूल भवन की रंगाई पुताई नहीं होने के साथ अन्य अनियमितता भी पाई गई। छात्र-छात्राओं से हिंदी विषय एवं अन्य विषय के संबंध में सवाल पूछने पर वह जवाब नहीं दे पाए। बीईओ व संकुल समन्वयक द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार करने के साथ प्रधान पाठिका के स्कूल में अनुपस्थित पाए जाने पर जांच प्रतिवेदन को डीईओ को सौंपा है।





















