नई दिल्ली 22 दिसम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र में 143 सांसदों को निलंबित किया गया। कुछ दिनों पहले निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं ने ससंद परिसर के मकर द्वार विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। टीएमसी सांसद ने संसद भवन प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की थी। टीएमसी सांसद कल्याण बंनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। टीएमसी सांसद ने संसद भवन प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की थी। कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे तब राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे। राहुल गांधी के इस हरकत पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। इसी बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने राहुल गांधी द्वारा टीएमसी सांसद का वीडियो बनाने के मामले पर गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्य बनने लायक नहीं हैं।कैलाश विजयवर्गी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, संसद परिसर में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की नकल की जा रही थी और राहुल गांधी इस कृत्य को रोकने के बजाय, इसका वीडियो बना रहे थे और इसे बढ़ावा दे रहे थे। यह बहुत शर्मनाक है। भाजपा नेता ने आगे कहा,राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार कहा जाता है। मुझे लगता है कि वह सांसद पद के लिए भी फिट नहीं हैं। पीएम का पद उनके लिए बहुत बड़ा है। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए जल्द स्क्रीनिंग कमेटी और चुनाव घोषणापत्र समिति बनाने का भी निर्णय लिया है।कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए इसी महीने स्क्रीनिंग कमेटी और अगले दो दिनों में चुनाव घोषणापत्र समिति बनाए जाने की घोषणा की।