
कोरबा। एसपी जितेंद्र शुक्ला के विशेष अभियान के तहत देर रात तक चली संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान रविशंकर शुक्ल नगर के एक व्यवसायी के आवास सह गोदाम में रखे चार पिकअप अवैध पटाखा जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। उसे जब्त कर मानिकपुर चौकी में लाकर रख दिया गया है। वहीं व्यवसायी बंधुओं से उपरोक्त पटाखे किस आधार पर एवं बगैर कागजात के भंडारण किये गए इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री शुक्ला ने आदर्श आचार संहिता के परिपालन के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी विधानसभा चुनाव कराए जाने के लिए अपने मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से लेकर चौकी प्रभारियों तक यहां तक कि निरीक्षक से लेकर आरक्षकों तक को भी रिचार्ज करते हुए उन्हें सख्त निर्देशित किया है कि इस दौरान उनके कर्तव्यबोध में किसी भी तरह की लापरवाही तथा पक्षपात की जानकारी होने पर उनके उपर सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई करने में वे बिल्कुल कोताही नहीं बरतेंगे। इसी का परिणाम है कि थाना एवं चौकी प्रभारी एक कार्रवाई कर कुछ संभलने का प्रयास करते हैं कि मुखबिर के माध्यम से मिली खबर पर एसपी तत्काल उन्हें मौका ए स्थल पर कार्रवाई के लिए उनकी रवानगी डलवा देते हैं। ऐसा ही गत रात्रि देखने को मिला कि अचानक मुखबिर से मिली खबर पर साइबर सेल के प्रधान आरक्षक द्वय गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, सिविल लाइन थाना रामपुर से प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, महिला आरक्षक रेहाना सुल्ताना, संदीप भगत की संयुक्त टीम बनाकर रविशंकर शुक्ल नगर के एलआईजी आवास क्रमांक 80 में संयुक्त छापामार कार्रवाई के लिए मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू एवं उनके मातहत स्टाफ के साथ रवाना कर दिया।
बताया जाता है कि एक साथ सिविल लाइन एवं सिटी कोतवाली की पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम के देर रात एलआईजी 80 में छापामार कार्रवाई के लिए पहुंचने पर आसपास के काफी संख्या में लोग एवं व्यवसायी व प्रबुद्धजन भी आसपास खड़े होकर कौतूहलवश यह एक-दूसरे से पूछने लगे कि आखिर माजरा क्या है। अंतत: मानिकपुर चौकी प्रभारी ने उक्त आवास के मालिक अमृतलाल गुप्ता एवं उसके भाई नरेश गुप्ता को बुलवाकर उनके सामने गोदाम खोलवाया तो उसमें लाखों के पटाखे मिले, जिसे 3-4 पिकअप वाहन में भरकर मानिकपुर लाया गया। उपरोक्त पटाखे पटाखा अधिनियम के तहत जब्त कर उसके स्वामी गुप्ता बंधुओं से पूछताछ की जा रही है।