
सक्ती। सक्ती प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी 6 जून को सूर्य पुत्र शनिदेव महाराज की जयंती मनाई जाएगी। इस संबंध में शनि मंदिर के पुजारी विक्की गोस्वामी ने बताया कि सुबह शनिदेव महाराज की भव्य आरती और ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जाएगा। उसके बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगी। शनि मंदिर परिसर में भव्य भंडारा बन्टू अग्रवाल व सहयोगियों की तरफ से हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। दिनभर शनि मंदिर में शनिदेव की पूजा करने के लिए अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचते हैं या जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। वह अपने श्रद्धापूर्वक दान व शनिदेवी महाराज की पूजा करते हैं। दिनभर शनि भक्तों का तांता लगा रहता है। शनि मंदिर, जहां पूजा करने के लिए जुटेंगे भक्त।