शराब और पटाखे की थाने से हो रही थी तस्करी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के बेगुनिया पुलिस थाने से जब्त पटाखों और शराब की तस्करी करते हुए एक होमगार्ड और एक कार चालक को पकड़ा गया है। यह जानकारी खुर्दा एसडीपीओ दिलीप दास ने दी है। उनके अनुसार होमगार्ड प्रकाश मुदुली और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।होमगार्ड प्रकाश मुदुली और कार चालक ने दिन में जब्त किए गए पटाखा और शराब को चालान कर रहे थे तभी इन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी। खुर्दा बेगुनिया पुलिस के पटाखा गोदाम पर छापा मारा गया और एक ट्रक से अधिक पटाखा जब्त किया गया।पटाखे ही नहीं, पुलिस ने इसी दिन अन्य जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब भी जब्त किया था। जब्त किए गए पटाखा एवं शराब को आधी रात को बेगुनिया थाने के पिछले गेट से तस्करी करते समय होमगार्ड प्रकाश मुदुली और कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।लोगों ने सवाल किया कि थाने से जब्त किए गए पटाखे और शराब आधी रात को दूसरे वाहन में क्यों आप कहां जा रहा है। लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और इसकी जानकारी खुर्दा एसडीपीओ को दी। एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

RO No. 13467/9