ओपन थिएटर-नेताजी चौराहा मार्ग पर हुई दुर्घटना

कोरबा। यातायात का दबाव के बीच लापरवाही का प्रदर्शन करने वाले चालकों की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में है। पिछली रात ओपन थिएटर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहा के बीच हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने वाला कार चालक नशे में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। आज सुबह मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत पिछली रात्रि लगभग 8.30 बजे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही कार संख्या सीजी-12बीएल-2421 ने बाइक सवार शिव कुमार मिरी और मनोज गिरी को चपेट में लिया। कार ने एक और बाइक को निशाने पर लिया जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग हरकत में आए लेकिन इसके पहले ही मौके का फायदा लेकर लापरवाह कार चालक यहां से फरार हो गया।
सूचना होने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पता चला कि दुर्घटना में मनोज की कुछ देर बाद ही मौत हो गई जबकि शिव कुमार को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन घंटे बाद उसकी सांसें थम गई। हादसे को लेकर इस क्षेत्र में लोग काफी नाराज दिखे, जिन्होंने असुरक्षित आवागमन और इससे जुड़ी स्थिति को लेकर चिंता जताई। सिविल लाइन पुलिस ने दुर्घटना पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया गया कि प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षित आवागमन के लिए हो काम
कोसाबाड़ी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और भाजपा नेता अजय विश्वकर्मा ने कहा कि निहारिका से कोसाबाड़ी क्षेत्र में भीड़भाड़ की स्थिति सुबह से रात तक होती है। इस रास्ते पर वाहनों का दबाव होने के कारण सुरक्षा के लिए काम करने की जरूरत है। सुरक्षित आवागमन की बहाली की जानी जरूरी है। दावे से अलग हटकर इस तरफ काम कैसे हो इसके लिए प्राथमिकता आवश्यक है। ऐसा होने पर बार-बार होने वाले हादसों की रोकथाम और जनहानि के ग्राफ को कम किया जाना संभव हो सकेगा।
सीएसईबी क्षेत्र की है कार
दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार कोरबा के सीएसईबी कालोनी क्षेत्र की है, इस प्रकार की जानकारी मिली है। उसका चालक ओपन थिएटर से निहारिका की तरफ जा रहा था तब उसने यह घटना की। दो लोगों की मौत इस दौरान हुई है।
प्रमोद डनसेना, थाना प्रभारी, सिविल लाइन