बहराइच,२९ सितम्बर । भारत नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा डिपो में तैनात सात संविदा कर्मियों के संविदा एआरएम ने समाप्त कर दी है। बताया जाता है की विश्वकर्मा पूजा के दिन वह शराब के नशे में धुत होकर डांसरों संग डांस कर रहे थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था।जानकारी के अनुसार, रुपईडीहा बस स्टैंड पर चालक राकेश कुमार रस्तोगी, सलमान व परिचालक संजीव कुमार दुबे व तीन फोरमैन व एक अन्य कर्मी की तैनाती है। विश्वकर्मा पूजा के दिन रोडवेज परिसर में डांसरों के डांस किए जाने के दौरान सभी संविदा कर्मियों ने शराब पीकर जमकर नाचा था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया था। एआरएम ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई। मामला सही पाए जाने के बाद गुरुवार देर शाम सभी की संविदा समाप्त कर दी गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने सभी की संविदा समाप्त करने की पुष्टि की है।