गोपालगंज, 20 अक्टूबर ।
सिवान के दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ओसामा के बड़े चाचा के आरोपों पर भी जवाब दिया है। तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि शहाबुद्दीन के बड़े भाई सरकार पर ओसामा को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं तो इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, इससे कोई लेना देना नहीं है। जब मामला न्यायालय में लंबित है तो इसपर प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए।
तेजस्वी यादव गोपालगंज में मां थावे दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे शहाबुद्दीन के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे तो वह इस पर जवाब देने से बचते नजर आए। उनसे जब पूछा गया कि आप गोपालगंज आए और शहाबुद्दीन के परिवार से नहीं मिले, इसपर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, तेजस्वी यादव के इस जवाब से साफ लग रहा है कि शहाबुद्दीन के परिवार से राजद दूरी बनाती नजर आ रही है।