नईदिल्ली, १२ दिसम्बर । जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर कुणाल ठाकुर से 9 दिसंबर को सात फेरे लिए। 10 दिसंबर को इस कपल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। वहीं अब सोमवार को सिंगर नीति मोहन ने बहन की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरे शेयर की है।शादी के बाद मुक्ति मोहन और एक्टर कुणाल ठाकुर ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसकी एक झलक बड़ी बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। शेयर की कई तस्वीरों के साथ-साथ प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, जब भगवान परिवार को आशीर्वाद देने स्वयं आते हैं।तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने बताया कि पार्टी में एआर रहमान भी शामिल हुए थे। एक तस्वीर में एआर रहमान को नवविवाहित जोड़े मुक्ति और कुणाल को बधाई देते देखा जा सकता है। इस मौके पर सिंगर ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में नीति एआर रहमान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।अपनी रिसेप्शन पार्टी में मुक्ति ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। उनकी साड़ी में हर तरफ बारीक सुनहरी जरी का काम नजर आ रहा है । उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इस लुक पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में ईयररिंग्स, माथे पर मांग टीका, हाथों में चूडिय़ां, गले में मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी भी पहनी। तो वहीं, उनके पति कुणाल काले रंग की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।मुक्ति की बहन शक्ति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी और साथ ही अपनी बहन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था, मेरे छोटे गोलू की शादी हो गई है। ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया।मैं आपके और कुणाल ठाकुर के लिए बहुत खुश हूं। आदर्श साथी ढूंढने के लिए बधाई। आपका जीवन खुशियों और आनंद से समृद्ध हो। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी मुक्ति मोहन। हर चीज में मेरी साथी।