जांजीगीर। जिले में एक शादी कार्यक्रम में चाकूबाजी की वारदात हो गई। जेवरा में चूलमाटी में जा रहे एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे युवक पर मुर्गी काटने के हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुलमुला पुलिस के अनुसार जेवरा निवासी राकेश केंवट की शादी हो रही थी। शादी के दौरान जेवरा के बाजार चौक से डीजे बजवाते हुए सुनिल कश्यप अपने साथियों के साथ चूलमाटी के कार्यक्रम में मंदिर की ओर जा रहा था। वे स्कूल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मौके पर शत्रुहन केंवट मुर्गी काटने वाला हथियार लेकर पहुंचा और सुनिल को जान से मारने की धमकी देकर सुनिल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सुनिल के गर्दन में गंभीर चोटें आई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराए। फिर युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शत्रुहन केंवट के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर पीडि़त युवक के परिजन उसकी हालत को देखकर परेशान हैं।
मुलमुला थाना क्षेत्र में कई तरह के दलाल भी सक्रिय हैं। जो मामले में कार्रवाई किस तरह करानी है इसके लिए जरूरी फीस की बात कही जा रही है। कुछ इसी तरह की बातें सामने आई जब एक मोबाइल धारक अपने आप को मुलमुला थाने का आदमी बताया और चाकूबाजी की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करा देने की बातें पीडि़त परिवारों से किया, फिर इस फोन नंबर से दोबारा फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया।मुलमुला थाना प्रभारी विनोद जाटवर ने बताया कि एफआईआर डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद दर्ज की जाती है। डॉक्टर के द्वारा बताए गए चोंट की प्रकृति के हिसाब से एफआईआर दर्ज की जाती है। यदि पीडि़त को और भी गंभीर चोट है तो धारा बढ़ाई भी जा सकती है।