शिवरीनारायण में थाना प्रभारी बघेल ने संभाला पदभार

जांजगीर। शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी का ट्रांसफर पहले सरगुजा हो चुका है। ऐसे में एसपी विजय कुमार पांडेय ने उन्हें शिवरीनारायण के थाना प्रभारी पद से रिलीव कर दिया है। अब उनके प्रभार का जिम्मा सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल को सौंपा गया है।रामप्रसाद बघेल, जो वर्तमान में पुलिस सहायता केंद्र, राहौद में प्रभारी हैं, अब शिवरीनारायण थाने के कार्यभार के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। यह आदेश जिले में थानों के सुचारू संचालन और बेहतर पुलिस सेवा के उद्देश्य से जारी किया गया है। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी व्यवस्था आगामी आदेश तक लागू रहेगी। जनवरी में थानों में एक बार फिर प्रभार में बदलाव हो सकते हैं।

RO No. 13467/9