
जांजगीर । भक्ति माता राजिम जयंती अवसर पर मंगलवार को ग्राम धरदेई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत माता कर्मा भवन में आयोजित शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संकट मोचन ब्लड सेंटर शिवरीनारायण के द्वारा शिविर में योगदान दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। जिससे आम जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। रक्त अमूल्य है हमें सदैव रक्तदान करने के लिए स्वप्रेरित होना चाहिए। शिविर के साथ ही ग्राम के साहू समाज के दसवीं एवं बारहवीं के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। सम्मानित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। नागरिक जितेंद्र साहू के द्वारा दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 1000-1000 रुपए प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में पवन साहू, मोहन साहू, विनय साहू, सनत साहू, मुरली साहू, गया साहू, मोहित साहू, मनी साहू, जितेंद्र साहू, राम साहू, रामसाय साहू, बसु साहू, सेवक साहू, मनमोहन साहू समेत ग्रामीणों का योगदान रहा।