
सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में शिशु संरक्षण माह का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिंस जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी अस्पतालों में 09 माह से 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा 06 माह से 05 वर्ष तक के आयु के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा माह के प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को 19 जुलाई से 23 अगस्त तक पिलाई जा रही है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रात: 09 बजे से शाय 4 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जावेगी. अभी तक जिले में कुल 1141 बच्चों को विटामिन ए तथा 1039 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाई जा चुकी है।