
शेखपुरा। शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार में स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन में 5 किलो सोने के लूट की मामला सामने आया है। लूट की इस घटना को आधा दर्जन अपराधियों ने अंजाम दिया।सभी अपराधी नकाबपोश थे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट के बाद अपराधी 5 किलो सोना लेकर भागने में सफल रहे, जिसकी कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही हैं । जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि ग्राहक बनाकर के अपराधी आए और फिर कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर कब्जे में ले लिया और लॉकर रूम को तोड़कर के 5 किलो सोना लेकर भाग गए।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।