नईदिल्ली, 0३ फरवरी ।
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद पहले कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार क्रैश हो गया है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट क्रैश की क्या वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का वादा किया था। उन्होंने अब इसकी शुरुआत भी कर दी है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा। वहीं, चीन के लिए 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया गया है। ट्रंप के फैसले से दुनियाभर टैरिफ वॉर की आशंका छिड़ गई है। इसकी आंच भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों पर आ सकती है। यही वजह है कि ज्यादातर शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।ट्रंप के टैरिफ वॉर का दुनिया भर की ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर असर पडऩे की आशंका है। हालांकि, भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में भी यही बात कही है। हम नहीं जानते कि अमेरिका के टैरिफ वॉर का भारत पर क्या असर होगा।
लेकिन, अप्रत्यक्ष तरीके से इसका हम पर असर पडऩे की आशंका है। हम बेशक अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने वाले फैसले से चिंतित नहीं है, लेकिन पूरी तरह से सतर्क हैं। जापान के निक्केई इंडेक्स में 2.58 फीसदी की भारी गिरावट आई है। दक्षिण कोरिया का ्यह्रस्क्कढ्ढ तो 3 फीसदी से अधिक गिर गया है। चीन और हांगकांग के शेयर भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, वहां भारत और जापान के मुकाबले अपेक्षाकृत कम गिरावट देखने को मिल रही है। क्योंकि दोनों शेयर बाजारों को टैरिफ का अंदेशा पहले से था, बल्कि उन्हें इससे ज्यादा टैरिफ लगने की आशंका थी।