नईदिल्ली। स्टॉक मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। आज 10 बजे से पहले ही बीएसई और एनएसई ने कल के मुनाफे को गंवा दिया था। 11 बजे के करीब सेंसेक्स 3000 अंक और निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। बाजार में आई तेज गिरावट से निवेशकों को 12 लाख करोडड रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसई के ष्टक्कस्श्व इंडेक्स में शामिल सभी कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही है। ष्टक्कस्श्व इंडेक्स के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भेल, आईआरएफसी और पीएफसी के शेयर 15 फीसदी तक लुढक़ गए हैं। जहां एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ स्नरूष्टत्र के शेयर में रिकवरी हो रही है। पेटीएम के शेयर भी आज लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 5 फीसदी लुढक़ कर 357.40 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के आसार के बाद रुपये ने दो में हुए नुकसान की भरपाई कर ली थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव के असल नतीजों के शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल से मेल नहीं खा रहे।
इससे 4 जून को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर आ गया। बीएसई और एनएसई में भारी गिरावट आई है। सुबह 10 बजे ही दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने कल की बढ़त खो दी। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 3255.68 अंक गिरकर 73,213.10 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 1,023.20 अंक लुढक़र कर 22,240.70 अंक पर पहुंच गया है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार उछाल आया था। लेकिन, आज सभी सरकारी बैंकों के शेयर धराशायी हो गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 10 प्रतिशत टूटा है। एसबीआई में भी करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। पीएनबी, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक के शेयर भी 9 से लेकर 10 फीसदी तक फिसले हैं।