कोरबा/श्याम मित्र मंडल कोरबा द्वाराब संत पंचमी के उपलक्ष्य में दिल्ली से 121 मालाओं मंगवा कर बाबा का श्रृंगार किया गया एवं बाबा का चमत्कारी पीतांबरी वितरण किया गया एवं खीर का प्रसाद बाटा गया और 1000 से अधिक श्याम प्रेमी को प्रसाद वितरण किया गया सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा के अलौकिक श्रृंगार और खीर प्रसाद का आनंद लिया