कोरबा/ मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम सखी मंडल के द्वारा सावन के महीने में प्रथम चारों सोमवार को श्री शिव रुद्राभिषेक का कार्यक्रम करवाया गया रुद्राभिषेक का यह कार्यक्रम हर सोमवार को 22 जोड़ों के द्वारा अत्यंत ही भव्य रूप से संपन्न हुआ पूजा गायत्री मंदिर के महाराजो द्वारा पूरे विधि विधान एवं मंत्रोउच्चारण के साथ करवाई गई जो लोग भी इस पूजा में सम्मिलित हुए सभी ने श्री श्याम सखी मंडल की व्यवस्था, मेहनत एवं कार्यक्रम की बहुत ही प्रशंसा की सखी मंडल से आग्रह किया कि वह हर साल सावन के महीने में ऐसा ही भव्य रुद्राभिषेक अवश्य करवाये सखी मंडल के पूरे कार्यकारिणी टीम की मेहनत के कारण ही कार्यक्रम इतने भव्य रूप से सफल हो पाया ।
इस सफलता का श्रेय सखी मंडल की सभी भूतपूर्व अध्यक्ष विशेषकर कांता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल ,रेनू मोदी सहित मंडल की वर्तमान अध्यक्ष प्रिया गुप्ता और सचिव पिंकी केडिया और सखी मंडल की पूरी कार्यकारिणी टीम को जाता है