चांपा। डोंगाघाट मंदिर ट्रस्ट सदस्य सहित सर्वराकार द्वारा स्व. गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा स्थापित काबिज श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा राष्ट्रीय पहचान चांपा नगर में कुश्ती प्रतियोगिता कराने के माध्यम से है। उस नामचीन धरोहर को बिना सूचना दिए भवन का ताला तोडक़र ध्वस्त किए जाने का विरोध महाकाली संगठन द्वारा किया गया। महाकाली संगठन ने एसडीएम को दिए अपने ज्ञापन में मांग की है कि शीघ्र ही श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा का निर्माण करते हुए हनुमान जी और गुरु जी मोहित राम यादव की हटाई गई प्रतिमा का स्थापना किया जाए व दोषियों को दण्डित किया जाए। महाकाली संगठन के जिला अध्यक्ष लेख राम देवांगन ने कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्य है कि चांपा नगर की शान पहचान कोसा, कांसा, कंचन के साथ कुश्ती कला के लिए भी है। जिसे 1952 में 72 साल पूर्व स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव ने तपसी बाबा के कहने पर डोगाघाट में स्थापित किया था। जिसे बिना सूचना दिए अखाड़ा का ताला तोडक़र मूर्तियों को हटाते हुए भवन अंदर रखे गए संपत्ति सामग्री को नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही हिंदू धर्म हनुमान जी के प्रति आस्था को ठेस व मोहित राम यादव के मान सम्मान को हानि क्षति पहुंचाई गई है, जो पूर्ण रूप से अपराधिक कृत्य है। महाकाली संगठन ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। मांग पर 7 दिवस में पूरी नहीं होने पर महाकाली संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।