
बैकुंठपुर क्षेत्र में बढ़ेगा एटक का जनाधार
चर्चा कालरी। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय श्रम संगठन संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय पंचवटी रेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि कामरेड हरिद्वार सिंह केंद्रीय महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान लिंगराज नायक क्षेत्रीय अध्यक्ष चिरमिरी क्षेत्र ,महेश यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष बैकुंठपुर क्षेत्र, रियाज अहमद ,शब्बीर अली, एस.के मेथी ,नरेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह ,अशोक सिंह, राकेश सिंह ,कामेश्वर प्रधान ,प्रभात शर्मा ,प्रभात दास ओंकार सिंह कुलदीप ,शैलेंद्र सिंह, सुरेश सिंह , कटकोना कॉलरी से राजेश शर्मा सुनील विश्वकर्मा पंडो पारा झीलमिली कॉलरी से जनार्दन सिंह ,मिथलेश, रामभरोस राजवाड़े सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में एटक में शामिल हुए दो दर्जन से भी अधिक नए सदस्यों को माला पहना कर व लाल गमछा भेंट कर एटक यूनियन की सदस्यता दिलाई गई उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा की एटक यूनियन सदैव श्रमिक हित के लिए संघर्ष किया है हमारा इतिहास संघर्ष से भरा हुआ है जेबीसीसीआई मैं अंतिम मोहर लगवाने में एटक यूनियन का अहम योगदान रहा एटक यूनियन नहीं होती तो 20 मई का समझौता नहीं हो पाता लोग पीठ पीछे दूसरी बात और सामने दूसरी बात करते हैं हम दोगली चाल नहीं चलते ,हमें परवाह नहीं कि जमाना खिलाफ है , एटक उस राह में चलती है जो सीधा और साफ है, एटक के दबाव से निकट भविष्य में आश्रित रोजगार 9.4.0 पर अति शीघ्र अमल प्रारंभ हो जाएगा जिससे दिव्यांग अपाहिज व जरूरतमंदों को न्याय मिलेगा साथ ही उनके परिजनों को रोजगार के अवसर मिलेंगे आज कटक के विचारधारा से प्रेरित होकर चरचा कालरी के श्रम वीरों ने एटक की सदस्यता की ली है उनका हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं और आशा करते हैं कि निकट भविष्य में एटक पूर्व की भांति बैकुंठपुर क्षेत्र की सर्वाधिक सदस्यता वाली यूनियन बनेगी आने वाले कुछ दिनों में यूनियन वेरीफिकेशन होगा इस हेतु आप सभी को अभी से पूरे समर्पित भाव के साथ काम पर लग जाना है और अपने धर्म संघ को मजबूत बनाना है। बैठक में चर्चा क्षेत्र के कई कर्मचारियों इंटक यूनियन से मोहम्मद अब्दुल्ला रोशन लखन दास सहित कई कर्मचारियों ने एटक यूनियन की सदस्यता ली इनमें से कुछ कर्मचारियों की घर वापसी हुई है यह कर्मचारी पूर्व में एटक यूनियन में थे किंतु कुछ लोगों के बहकावे व दबाव में आकर इंटक में शामिल हुए थे वहीं अब पुन: इंटक छोडक़र अपनी पुरानी विचारधारा की यूनियन में शामिल हो गए हैं। बैठक में एटक यूनियन में मुख्य रूप से इंटक यूनियन के कार्यकर्ता ज्यादा संख्या में शामिल हुए जिनमें अब्दुल्ला रोशन पूर्व जेसीसी सदस्य इंटक यूनियन ,लखन दास पूर्व उपाध्यक्ष इंटक यूनियन ,दिलीप कुमार, छन्नू सह सचिव बीएमएस यूनियन ,रामजीत ,अशोक प्रधान ,भीम सिंह, गोविंद ,सुनील सिंह ,काशउद्दीन ,अरबाज ,सुखदेव ,शहजादा ,समय सिंह, कार्तिक दास ,हरिलाल ,हिम्मत सिंह ,जवाहरलाल ,रामदुलारे ,विजय सिंह, सुशील इक्का, मन्ने सिंह आदि शामिल हुए।