कोरबा। मानिकपुर में कार्यरत सभी श्रम वीर साथियों से अपील है की जिस तरह से प्रबंधन मानिकपुर परियोजना में संडे ड्यूटी को लेकर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रही है साथ ही प्राप्त सूत्रों के अनुसार महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र के आदेश अनुसार सभी विभाग के प्रमुखों को यह आदेशित किया गया है कि किसी भी कीमत में कार्यालय में काम करने वाले लीपकीय कर्मचारी फील्ड में काम करने वाले लिपकीय कर्मचारी चाहे वो वर्क शॉप क्यों न हो संडे ड्यूटी किसी को भी ना दिया जाए यह कितना तानाशाही वाला फरमान है साथ ही महिलाओं को भी संडे से वंचित करना एवं सभी बिभागों में संडे ड्यटी को कार्यों की आवश्यकता बताकर भेदभाव पूर्ण तरीके से संडे ड्यूटी देना जिसमें मजदूर भाइयों के बीच ही वैमनस्यता बनी रहे। समझाना पड़ेगा प्रबंधन की कितनी खतरनाक साजिश कर्मचारियों के बीच भ्रम फैलाने की नीयत से प्रबंधन काम कर रही है।प्रबंधन की हरकत से आजादी की पहले का दिन याद आ गया जिस समय देश अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए संघर्ष कर रहा था वही दिन संडे के लिए करना पड़ेगा वह दिन को याद कीजिए जिस समय देश की आजादी में अपना योगदान देने के लिए मजदूरों ने सर्वहारा वर्गों ने व्यापारियों ने कर्मचारियों ने कलाकारों ने साहित्यकारों ने यहां तक माता बहनों युवाओं ने अपना मंगलसूत्र तक को दान कर दिया था तब जाकर उसे समय हो रहा है वित्तीय संकट से निजात पाकर हमारे देश के दीवानों ने आज शहीद होकर भी हम सबों को आजादी दिलाई यही दिन आज आ गया है आप सबों से संयुक्त मोर्चा सीटू,एटक, इंटक,बी,एम,एस, एच, एम,एस, श्रम संघ अपील करती है कि आप सभी उसे आजादी के दीवानों को याद करते हुए अपने स्वार्थ को अलग करते हुए प्रबंधन द्वारा भीख में दिए जा रहे हैं संडे ड्यूटी को जब तक सभी कर्मचारियों के लिए पूर्णता यथावत लागू नहीं किया जाता तब तक मानिकपुर परियोजना में कोई भी कर्मचारी साथी संडे ड्यूटी पर ना आए यही एकता आने वाले समय में मानिकपुर के अंदर मजदूरों की ताकत का बुनियाद रखेगी आप सबों से पुन: अपील है आज 1:00 बजे उपरोक्त संदर्भ में उप महाप्रबंधक कार्यालय के सामने हम सभी श्रम संघो क्षेत्रीय नेता भी इस मामले को लेकर आ रहे हैं