कोरबा। हरे माधव परमार्थ्सत्संग समिति कटनी के प्रसिद्ध संत आव बाबा ईश्वर शाह साहिब का आगमन आज कोरबा शहर में हो रहा है, जिसके कारण सारे सिंधी समाज में खुशी की लहर है। सत्गुरु सांई ईश्वर शाह साहिब हरे माधव दरबार साहिब कटनी की पांचवी पातशाही पर गद्दी नशीन है। इनके पूर्व सतगुरु बाबा माधव शाह साहिब , सत्गुरु बाबा नारायण शाह साहिब , सत्गुरु बाबा गोविन्द शाह साहिब की, सत्गुरु बाबा मनोहर शाह साहिब की विराजमान थे। वर्तमान में सत्गुरु सांई ईश्वर शाह साहिब विराजमान है, जिनके कोरबा आगमन पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया है। शाम 6 बजे सांई के आगमन पर जायसवाल मेडिकल मेन रोड कोरबा से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। तत्पश्चात सत्गुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब का रात्रि विश्राम अनिल पाहुजा के निवास स्थान में होगा। 16 फरवरी को प्रात: 10 बजे दीनदयाल मार्केट पीलीकोठी में भजन कीर्तन के साथ 11 बजे दिव्य दिव्य सत्संग की बारिश होगी। सर्व धर्मार्थी लोगों से निवेदन है कि समय पर आकर दिव्य सत्संग का लाभ लें, एवं गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त करें, सत्संग पश्चात् भण्डारा प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है।