
वॉलीबॉल में कोरिया की बालिकाएं बनी विजेता
चरचा कालरी । गत दिवस संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सरड़ी के हाई स्कूल मिनी स्टेडियम में संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग क्षेत्र अंतर्गत जशपुर ,बलरामपुर ,सरगुजा ,सूरजपुर ,कोरिया ,एम.सी.बी. के खिलाडिय़ों ने भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ जितेंद्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुन्ना राम भगत सहायक क्रीड़ा अधिकारी कोरिया, विजेंद्र कुमार मानिकपुरी ,मनीष कुमार पटेल, पीला राम ध्रुव, पप्पू कुमार क्रीड़ा अधिकारी नगर,सरदेंद्र कुमार शुक्ला सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर ,नंदे कुमार सिंह ,गोविंद रामपुरी दया सिंह हुई के रविंद्र सिंह ,शंकर सुमन गोपाल, विमल ,खेमचंद जायसवाल, शीला मजूमदार ,शीला जायसवाल ,वैजयंती माला, समीरा, अनीता भगत ,आशा प्रसाद शाहिद स्कूल के बच्चे उपस्थित थे, खिलाडिय़ों से परिचय के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, सरगुजा ही नहीं अपितु राज्य और राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करें संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में वॉलीबॉल व खो-खो खेल की प्रतियोगिता की गई प्रतियोगिता में वॉलीबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग में कोरिया जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वही सूरजपुर की बालिकाएं दूसरे स्थान पर रही, वॉलीबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में सूरजपुर प्रथम एवं कोरिया द्वितीय रहा इसी प्रकार खो खो खेल अंडर 17 बालक वर्ग में जशपुर प्रथम एवं बलरामपुर द्वितीय स्थान में रहे अंडर-19 बालक वर्ग खो-खो में बलरामपुर प्रथम एवं जशपुर द्वितीय स्थान पर रहे खो खो अंडर 17 बालिका वर्ग में सूरजपुर एवं कोरिया की टीम संयुक्त रूप से प्रथम स्थान में रही वही अंडर-19 बालिका वर्ग खो-खो खेल में सूरजपुर प्रथम एवं कोरिया दूसरा स्थान प्राप्त किया




















