संविधान को खत्म करना…, जयराम रमेश के बयान पर बीजेपी नेता ने किया पलटवार

नईदिल्ली, १५ मार्च । एक देश-एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस कवायद के जरिये संविधान को पूरी तरह खत्म करना चाहती है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नासिक में कहा,प्रधानमंत्री का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है, वह स्पष्ट बहुमत, दो-तिहाई बहुमत व 400 सीटें मांग रहे हैं और अब कुछ स्पष्ट है। वे बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। एक देश-एक चुनाव पर बोलते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह अवधारणा भारतीय संघवाद के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगी और यह भारत को एक दलीय प्रणाली में तब्दील कर देगी।कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कैसे हो सकते हैं जब वर्तमान सरकार जनादेश को स्वीकार ही नहीं कर रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है और इसका उद्देश्य धन व अन्य संसाधनों की बचत करना है।

RO No. 13467/9