
कोरबा। एलडर मेन बनने के बाद गोपाल यादव ने कई काम कराए है। उन्होनें 15 ब्लाक सडक़ मार्ग का मरम्मत करावाया है। उनके द्वारा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होने कहा था। कि सडक़ मार्ग का निर्माण कराना अतिआवश्यक है मार्ग पर कई स्थानों पर गड्डे हो गए थे। जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। अब सडक़ मार्ग पर मरम्मत के काम हो चुके है। जिसका नगारिकों ने स्वागत किया है। गोपाल यादव ने बताया कि मेगजिंन भाठा के पास भी नाले का निर्माण की मांग गई थी। जिसका अभी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । इसी तरह कई समस्याओं के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है।





















