भैयाथान। घर से स्कूल जाने निकले बाइक सवार शिक्षक की शनिवार की सुबह सड$क दुर्घटना में मौत हो गई। रास्ते में दूसरे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी निवासी देवशंकर दुबे शनिवार की सुबह घर से बाइक पर सवार होकर ग्राम बंजा स्थित स्कूल जा रहे थे। इसी बीच रजौलीपारा के आगे कोल्हुआ नाला के करीब विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के पश्चात आसपास के लोग इक_ा हो गए, शिक्षक देवशंकर दुबे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजा ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा पीएम पश्चात शिक्षक का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया। घटना में शिक्षक की मौत से ग्राम कोयलारी में जहां शोक का माहौल है, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।