कोरिया/बैकुंठपुर। वैसे तो कोरिया जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर हमेशा से सवाल उठाते रहे हैं लोक निर्माण विभाग अपने भ्रष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के चिरमिरी बिलासपुर पहुंच मार्ग में लोक निर्माण विभाग के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है विभाग के द्वारा कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस घटिया निर्माण को ध्यान नहीं दे रहे हैं निर्माण कार्य इसमें खटिया है कि और जानलेवा गड्ढे हो जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के द्वारा गुपचुप तरीके से रात को काम लगाया जाता है तथा दिन में कोई काम नहीं लगते हैं जिससे आम आदमी के समझ में नहीं आता है कि यह क्या हो रहा है सुबह देखने के बाद पता चलता है कि लोक निर्माण विभाग के तथा कथित भ्रष्ट ठेकेदार और विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित विभागीय एसडीओ से संपर्क कर जानकारी लेना चाह परंतु संपर्क नहीं हो सका इस कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका मामला चाहे जो भी हो लेकिन कोरिया जिले में लोक निर्माण विभाग की भ्रष्टाचार किसी से छिपी नहीं है अब देखना यह होगा कि लोग निर्माण विभाग की घटिया कार्यों को लेकर जिला प्रशासन कोरिया क्या कार्रवाई करती है।