कोरबा। शहर के नागरिकों को यह बात लगातार हैरान कर रही है कि विभिन्न सड़कों का सुधार करने में रुचि ली जा रही है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग वाली सड़क से नगर निगम और पावर कंपनियों ने नजर क्यों हटा ली है। सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस हिस्से से संबंधित कामकाज की जिम्मेदारी इन्हीं एजेंसियों की है। अरसा होने के बाद भी इस तरफ काम नहीं होना लापरवाही को उजागर करता है। बारिश के पहले से भी इस हिस्से पर परेशानियां बनी हुई है जो इस तस्वीर में बिल्कुल साफ नजर आती है। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत परियोजना और भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के बालको नगर स्थित संयंत्र को उनकी ईंधन आवश्यकता की पूर्ति के लिए कोयला भेजने के लिए इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कई वर्षों से किया जा रहा है। कोरबा शहर के बीच से यह ट्रैक बिछा हुआ है, जिस पर दिन में कई मौकों पर कोयला लोड मालगाडिय़ों का आवागमन होता है। इसके साथ ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन भी इस रास्ते से गुजरते हैं। इस तरह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का दवाब झेलते हुए ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो छोटे वाहनों व चालकों के लिए सरदर्द बन चुके है। गड्ढों के कारण आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटना भी हो रही है। इससे मसले को लेकर लगातार लोगों ने नगर निगम से लेकर प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही इस ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग की सड़क को ठीक कराया गया है। अब जबकि चुनाव और त्योहारी सीजन में एक बार फिर से भीड़ बढ़ेगी। तब परेशानियां और ज्यादा होगी। लोगों की मांग है कि मजबूरी चाहे जो भी हो लेकिन इस हिस्से की सड़क को गढ्ढो से मुक्त करने के बारे में कार्रवाई करना चाहिए।