कोरबा। कोरबा के पर्यटन स्थल सतरेंगा में पिकनिक मनाने आए पर्यटक के बस के चलते समय अजगरबहार के पास एकाएक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बालको टीआई नितिन उपाध्याय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लोगों को सुरक्षित निकाला।

बिलासपुर जिले के रतनपुर के बछालीखुर्द गांव से करीब 200 पर्यटक अलग अलग चार बसों में सवार होकर पिकनिक मनाने सतरेंगा पहुंचे थे। शाम को पिकनिक से वापस लौटते समय अजगरबहार गांव के पास पुष्पराज ट्रैवल्स की बस में भीषण आग लग गई। बस में सवार सभी लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बालको टीआई नितिन उपाध्याय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए गांव वालों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं घटनास्थल के दोनों ओर फंसे वाहनों को भी निकाला गया। बस में आग लगने की वजह पुलिस ने बैटरी में शार्ट सर्किट होना बताया है।