मुंबई 17 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर रार छिड़ी है। शिवसेना उद्धव, एनसीपी शरद पवार और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर रुख साफ नहीं हो सका। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी महाविकास अघाड़ी से सीटों की मांग की है। इसे लेकर भाजपा ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर तंज कसा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में एकता नहीं है। समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) या शिवसेना (उद्धव) हो वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हैं तो इसका मतलब है कि वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते। समाजवादी पार्टी से बिना बातचीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा।