
कोरबा। वनमंडल कोरबा के पसरखेत रेंज में 21 हाथियों का दल सक्रिय है। पिछली रात्रि फूलसरी पंचायत के समरकना गांव में हाथियों ने कई किसानों की फसल रौंद दी। हाथियों का दल सायं को बासिन से निकला और फूलसरी पहुंच गया। किसानों ने बताया कि खेतों में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है।