कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश संरक्षण बिसराराम यादव,मधुसूदन यादव,द्वारिकाधीश यादव, रामकुमार यादव,देवेंद्र यादव, प्रांतिक अध्यक्ष रमेश यदू,वरिष्ठ उपाध्याय डी सी यादव,महामंत्री संतोष यादव,सह मंत्री सुरेश यदू,शिवनाथ यादव,संगठन मंत्री रामकुमार यादव,प्रवक्ता यशवंत यादव,कुंज लाल यादव,मीडिया प्रभारी तपेश्वर यादव के द्वारा बैठक कर रेवा राम यादव संरक्षण सर्व यादव समाज जिला कोरिया की इकाई को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठन करने की सूचना दी गई है। जिसके अनुसार सर्व यादव समाज जिला कोरिया कार्यकारिणी की सभी इकाई को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जो इस प्रकार है राम विनोद सिंह यादव पिता साधू सिंह यादव बैकुंठपुर जिला कोरिया को सर्व यादव समाज जिला कोरिया का जिला अध्यक्ष तथा जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोरेलाल यादव को नियुक्त किया गया है द्य इस नियुक्ति उपरांत नए सिरे से युवा यादव एवं महिला प्रकोष्ठ तथा अपनी कार्यकारिणी का गठन एक माह के अंदर पूर्ण करने को कहा गया है द्य समाज के संरक्षक रेवा यादव ने नव नियुक्त राम विनोद सिंह को अपनी बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में समाज की बेहतर ढंग से कार्य करेंगे जिसमें हम सब का भरपूर सहयोग मिलेगा।