
बैकुंठपुर। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में सौम्य महिला मंडल बैकुंठपुर द्वारा स्थानीय एसईसीएल गौतम सदन में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा रही। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती पूनम झा अध्यक्ष सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर थी, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
आपको बता दें समाजसेविका संध्या रामावत द्वारा किन्नर का सामाजिक उपेक्षा और किसान के दुखमय जीवन और इन दोनो ही की उपयोगिता को दर्शाता संदेशपरक नाटकों प्रदर्शन किया गया। किन्नर जो अर्धनारीश्वर है समाज में उसके लिए एक उचित स्थान होना चाहिए अमूमन जो नही होता इस पर शिखंडी से लेकर नर और नारी समेकित अर्धनारीश्वर रूप का महत्व दर्शाता प्रदर्शन संध्या रामावत द्वारा किया गया जिसे लोगो ने खूब सराहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा ने जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सावन उत्सव में उससे अच्छा संदेश और क्या हो सकता था।इसके साथ ही किसान जो सबके लिए अन्न उगाता है और खुद आत्महत्या करने को कैसे प्रेरित होता है। कर्ज, आर्थिक विपन्नता के साथ अकाल आदि का सुंदर दृश्य मंच के कलाकारों ने लोगो को तालियां पीटने के साथ आंखे नम कर दी। उक्त दोनों नाटकों में समाज हेतु सुंदर संदेश निहित था जिसका सदन में मौजूद सभी ने एकस्वर में सराहना किया। कलाकार किन्नर के रूप में संध्या रामावत स्वाति सिंह,मृनाली भन्नारिया एवम किसान पर केंद्रित नाटक के कलाकार संध्या रामावत, कमलजीत, नंदिनी दुबे, रीना रहे। झिंझिया, कलबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्यों को भी सराहा गया इस अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल के सौजन्य से प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल के 15 एरिया समिति अध्यक्ष सहित श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के वरिष्ठ कमेटी सदस्य तथा सौम्य महिला समिति से श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती मनिका मंजरी, श्रीमती सोमवती मिश्रा तथा सभी सदस्यों की उपस्थिति रही की उपस्थिति रही।