कोरबा। उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले आदित्य शर्मा राम वन गमन मार्ग की यात्रा पर निकले हुए है । वे बरेली से धनुषकोड़ी तक की सायकल यात्रा करेंगे । 29 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा अयोध्या से चित्रकूट होकर छतीसगढ़ पहुँची है । मध्य प्रदेश की सीमा के पास छत्तीसगढ़ के जिले मनेन्द्रगढ़ में रुकने के बाद प्रभु श्री राम के पहले प्रवेश द्वार सीतामढ़ी हरचौका के लिए सोमवार की सुबह आदित्य शर्मा निकलेंगे । यहां से सरकार ने राम वन गमन पथ का निर्माण किया है । राम वन गमन पथ बनाया है उन मार्गो पर आदित्य शर्मा सायकल से जाएंगे। यात्रा को बाइस दिन हो चुके है आंगे यह यात्रा आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए रामेश्वर तक जाएगी । आदित्य शर्मा का कहना है कि वह अकेले ही यात्रा पर निकले है, पर उनके साथ प्रभु श्री राम चल रहे है ।