अंबिकापुर। सरगुजा जिले में चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के हर प्रयास विफल करने पूरी ताकत झोंकी जा रही है। लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने बड़ी संख्या में कंबल तथा साढ़े छह लाख रुपये का आर्टीफिशयल ज्वेलरी बरामद किया गया है। मतदाताओं को वितरित करने के लिए कंबल व आर्टीफिशयल ज्वेलरी परिवहन करने की संभावना जताई जा रही है। कुछ प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने ऐसी सामग्रियों का वितरण किया जाता है। पूर्व के वर्षों में भी ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है।
विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में आचार संहिता प्रभावशील है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से आदर्श आचार संहिता के नियमावली का पालन जिले में कराया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने लगातार फ्लाइंग स्क्वायड टीम और सर्विलांस टीम लगातार वाहनों की सघन जांच कर रही है। जांच के दौरान लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम सकालो में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) द्वारा एक वाहन में मखमल कंबल जांच में पाया। पूछताछ करने पर टीम को किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ। चालक द्वारा प्रस्तुत बिल में भी आशु रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट लिखा पाया गया, जबकि दीपक रोड लाइंस से परिवहन किया जा रहा था। संदेह के आधार पर वाहन को रोका गया और दस्तावेज न मिलने पर पंचनामा तैयार कर टीम द्वारा जप्ती की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा लुण्ड्रा में वाहन जांच के दौरान रविवार को लगभग साढ़े छह लाख रुपये की कीमत के 1575 नग आर्टीफिशयल ज्वेलरी अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर ज़ब्त किया गया। मौके पर उपस्थित जीएसटी विभाग द्वारा बिल की जांच की गई तथा संदिग्ध होने की पुष्टि के बाद टीम द्वारा आर्टीफिशयल ज्वेलरी और वाहन जब्त कर ली गई है।फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा बतौली में बिलासपुर चेक पोस्ट में वाहन जांच के दौरान 12 लीटर महुआ शराब जप्त कर बतौली थाने को सुपुर्द किया गया। मतदाताओं को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे सही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। रुपये,कपड़े, नकद राशि के लालच में पडक़र अपना कीमती वोट बर्बाद न करें।