सानवी जायसवाल ने संयुक्त मनेद्रगढ़ और कोरिया जिले में किया टॉप

कोरिया बैकुंठपुर। स्कूलों के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है अपने परीक्षा परिणाम को लेकर इस छात्रा के द्वारा जानकारी दी गई की मेहनत करने पर निश्चित तौर पर परिणाम सार्थक ही होंगे जानकारी के अनुसार सुशील जायसवाल निवासी डबरी पारा जमगहना की बिटिया एवं सचिव विजय जायसवाल की भतीजी सानवी जायसवाल जो इस वर्ष ष्टक्चस्श्व बोर्ड परीक्षा कक्षा 10ह्लद्ध ह्यह्ल.जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल बैकुंठपुर ने अध्यनरत थी द्य संयुक्त जिला मनेद्रगढ़ और कोरिया में टॉप पर रही ज 97.4त्न अंक के साथ संयक्त जिला मनेन्द्रगढ़-कोरिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गुरुजनों और जिला कोरिया का नाम रोशन की जिसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।

RO No. 13467/9