बलरामपुर, १५ दिसम्बर ।
जिले में एक सिरफिरे युवक ने शनिवार सुबह स्कूल जा रही 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक पर हैवानियत इस कदर सवार थी कि घटना के बाद छात्रा के शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा।यह देख अन्य छात्र-छात्राओं ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने युवक को पकडक़र पीटा और पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने एकतरफा प्यार की सनक में यह वारदात की है। मृतका के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। पुलिस ने 19 वर्षीय धर्मपाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज में किशोरी आठवीं की छात्रा थी। स्कूल बस पकडऩे के लिए वह घर से कुछ दूर साइकिल से जाती थी। शनिवार सुबह छात्रा साइकिल से ऐहलवा मोड़ के लिए निकली, तभी रास्ते में 19 वर्षीय धर्मपाल चौहान ने उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले युवक उसे घसीटता हुआ एक बाग में ले गया। वहां चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद धर्मपाल छात्रा के शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा। स्कूल जा रहे अन्य छात्र-छात्राओं ने ये नजारा देख शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने धर्मपाल को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।देहात कोतवाली पुलिस धर्मपाल को गिरफ्तार कर थाना ले आई। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका मधु के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर धर्मपाल चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। युवक ने हत्या क्यों की, इसकी छानबीन की जा रही है।गांव में दिनदहाड़े छात्रा की निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है। हर किसी की जुबान पर छात्रा की हत्या की ही बात है। चर्चा है कि धर्मपाल चौहान आए दिन किशोरी को परेशान करता रहता था। धर्मपाल बात करना चाहता तो छात्रा उसे मना कर देती थी। इस बात को लेकर धर्मपाल हमेशा नाराज रहता था।
इसी बौखलाहट में उसने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया।