
चेन्नई, 0७ मार्च ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के अरक्कोणम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सीआईएसएफ से संबंधित पत्रिका सेंटिनल का विमोचन किया। उन्होंने सीआईएसएफ की तरफ से आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सीआईएसएफ के कार्यों की सराहना भी की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं देशभर के सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
देश में औद्योगिक सुरक्षा के संचालन में सीआईएसएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तनवीर सादिक उन्होंने सीआईएसएफ के बहुआयामी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 56 सालों में सीआईएसएफ ने देश के विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके लिए मैं सीआईएसएफ के प्रत्येक कर्मियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आज हमारे देश के पूर्व गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि है। मैं आज उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं। यहां मैंने सीआईएसएफ के 127 शहीदों की स्मृति में भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन 127 जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं इन शहीदों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रियजनों के बलिदान के कारण ही हमारा देश आज दुनिया के सामने गर्व से खड़ा है।
































