रोहतास, ३१ जनवरी ।
डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज के पास स्थित लाला कॉलोनी मंगलवार की देर शाम एक तेंदुआ घर के कमरे में घुस आया। हालांकि, उस कमरे में कोई नहीं था। घर से बाहर दरवाजे के समीप खड़ी उस घर की महिला ने दिलेरी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया है। वन, पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग डेहरी के रेंजर अमित कुमार ने बताया संभावना है कि तेंदुआ घर से भाग निकला है। हालांकि, मकान खोलकर जांच नहीं की गई है। संभावना यह भी है कि तेंदुआ शूटगन से दी गई बेहोशी की दवा के कारण बेहोश पड़ा हो। जबतक पटना से टीम आकर जांच नहीं कर लेती तबतक उसे भागा हुआ नहीं माना जा सकता। लोगों से अपील की गई है कि वे घर से नहीं निकलें। पड़ोस के लोगों का कहना है कि किसी ने भी तेंदुआ को रोशनदान तोड़ भागते हुए नहीं देखा है।पुलिस और वन विभाग की टीम वहां पहुंच चुकी है। तेंदुए को कमरे से बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार, तेंदुआ सीआरपीएफ जवान विजय कुमार सिंह के घर में घुस गया था। इस घर में उनकी शिक्षिका पत्नी शशि कुमारी बच्चों के साथ रहती हैं।घर में तेंदुए को घुसते देख उन्होंने हिम्मत कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। घटना की जानकारी मोहल्ले वालों को देते हुए भय से वे बेहोश हो गईं। उनका इलाज कराया जा रहा है। मोहल्ले के लोग घर में तेंदुए को घुसने की सूचना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद पुलिस बल व वन विभाग की टीम पहुंच तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दी है।
अपर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया की भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग के शूटर भी पहुंच चुके हैं तथा तेंदुए को कमरे से बाहर निकलने की रणनीति बनाई जा रही है।वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मुहल्ला वासियों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपने अपने घरों में चले जाए और दरवाजा अंदर से बंद कर लें। मौके पर रेंज ऑफिसर अभय कुमार, वनपाल अमित कुमार, वन्य जीव चिकित्सक डा राज कपूर सहित कई अधिकारियों ने पहुंच शूटगन और जाल से तेंदुए को निकालने का प्रयास किया।