कोरबा। सुतर्रा के समीप तेज रफ्तार माजदा वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया । अनियंत्रित माजदा सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल हो गए।
कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित लोग धूमाल पार्टी के सदस्य हैं। घटना में वाहन चालक को भी गंभीर चोटें आई। संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जिसके लिए सिमगा के धुमाल पार्टी को बुलाया गया था। माजदा मेटाडोर का चालक धूमाल पार्टी के लगभग 12 सदस्यों को लेकर सिमगा से अंबिकापुर जाने निकला था। वे कटघोरा थानांतर्गत सुतर्रा के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान माजदा के चालक आनंद राम को झपकी आ गई। उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।