
रामानुजनगर। विकासखंड रामानुजनगर के ब्लाक मुख्यालय से लगे प्राथमिक शाला हरिजनपारा त्रिपुरेश्वरपुर में यहां पर पदस्थ विद्यालय के प्रधानपाठक दूधनाथ खांडे शराब के नशे में स्कूल के गेट पर लडख़ड़ता हुआ नजर आया। बच्चों ने शिक्षक को संभाला। शिक्षक नशे में इतना धुत था कि ठीक तरह चल भी नहीं पा रहा था। बड़ी मुश्किल से हिचकोले खाता हुआ जैसे ही स्कूल के गेट की सीढिय़ां उतरने लगा और और स्कूल के सामने ही लुढक़ कर गिर गया और वही पड़ा है। स्कूल में 12.30 बजे से ताला लटकता रहा। जब जानकारी ली गई तो वहां पदस्थ एक अन्य शिक्षक उमाशंकर सिंह बीआरसी में सेजस सर्वे 2023 का ट्रेनिंग लेने के लिए गए हैं।रसोइया बच्चों को खाना खिलाकर स्कूल की छुट्टी कर दिए। अब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूलों में अधिकारियों की कितनी निगरानी है। विकासखंड में इस तरह के कृत्य पूर्व में भी कई बार सामने आ चुके हैं किंतु अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की गई।सिर्फ नोटिस देकर मामला खत्म कर दिया जाता है। शराबी प्रधानपाठक ग्राम का ही है जिस कारण ग्रामीण भी उनसे परेशान है। पालकों ने कहा कि शराबी प्रधानपाठक की वजह से छोटे–छोटे बच्चों मे काफ़ी फर्क पड़ रहा है।एक तो स्कूल आते नहीं और जब भी आते है शराब के नशे में आते है जिनकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई थी। विभाग में ऐसे शिक्षको को तुरंत निकाल देना चाहिए। ऐसे शिक्षकों की वजह से हम शिक्षा के मंदिर को बदनाम नहीं होने देंगे न ही नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने देंगे। इस मामले को लेकर जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो सका। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू ने बताया मैं अभी समावेशी शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम में हूं।संबंधित संकुल समन्वय को यथा स्थिति जांच करने हेतु उक्त विद्यालय में भेजा जा रहा है।जांच में सही पाए जाने पर इस कृत्य के लिए कार्रवाई की जाएगी।