जांजगीर नैला। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला फूलवारी पारा बिर्रा में प्रधानपाठक संतराम कश्यप के नेतृत्व में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। विशेष आंमत्रित सदस्य फिरतराम धीवर, फेटकन बाई धीवर, हीरालाल साहू, श्याम सुंदर केंवट, राजकुमारी विश्वकर्मा, भूषण यादव की उपस्थिति में बच्चों को खीर-पुड़ी, केला व मिठाई खिलाया गया। सभी बच्चों ने अतिथियों के साथ बैठकर न्यौता भोज का लुत्फ उठाया। फिरतराम धीवर ने कहा कि शासन ने पहली बार इस तरह से शासकीय स्कूल में न्यौता भोजन कराकर एक अनूठी पहल की है। प्रधान पाठक संतराम कश्यप ने कहा कि शासन के अभिनव पहल से आज सभी शासकीय प्राथमिक पूर्व शाला में न्यौता भोज का आयोजन करने से समाज में अच्छा संदेश जा रहा है। शिक्षक नोहर साहू ने कहा कि स्कूल में न्यौता भोज कराने के पहल की सभी वर्गों ने शासन की प्रशंसा की है। इस मौके पर शिक्षक निहारिका साहू, भारती साहू, अतिथि शिक्षिका अवधमति साहू, रसोईया सूरजबाई, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।