
सूरजपुर। गेहूं के थोक व फुटकर व्यापारियों, प्रोसेसर्स, बिग चेन रिटेलर्स के लिए स्टॉक सीमा निर्धारण करते हुए उन्हें भारत सरकार के पोर्टल पर अनिवार्यत: पंजीयन किये जाने एवं प्रत्येक शुक्रवार को उसके पास संग्रहित गेहूं के स्टॉक के अद्यतन एन्ट्री किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल में अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। पंजीयन हेतु ईमेल, मोबाईल नंबर एवं पेन कार्ड की आवश्यकता होगी साथ ही पेन कार्ड अपलोड भी करना होगा। समस्त पंजीकृत व्यापारियों के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से गेहूं के स्टॉक की एन्ट्री पोर्टल पर की जाएगी।