कोरबा। 3600 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले कोरबा जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती का कारनामा उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। उपभोक्ताओं का सवाल है कि आखिर वितरण कंपनी का मेंटेनेंस क्या बारहमासी हो गया है?
कोरबा के बुधवारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से सुबह से रात तक बिजली कटौती का सिलसिला नागरिकों की परेशानी का कारण बना हुआ है। एक तरफ बड़ी हुई गर्मी और ऊपर से मच्छरों के हमले के बीच बिजली कटौती जैसा काम समस्या को बढ़ाने वाला है। स्लम इलाकों में इस तरह की समस्या के कारण लोग ज्यादा परेशान हैं। लोगों को लग रहा था कि गर्मी के आने से पहले अलग-अलग क्षेत्र में 8 से 10 घंटे बिजली कटौती करने के साथ जो मेंटेनेंस किया गया उससे आगे परेशानियां नहीं होगी लेकिन इस तरह का सोचना गलत साबित हो रहा है। हर दिन 2 से 3 घंटे लाइट गुल होने का सिलसिला हर किसी को परेशानी में डाल रहा है। इस मसले पर लोगों का गुस्सा छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर निकल रहा है। लोगों को हैरानी इस बात को लेकर भी है कि कोरबा की पहचान न केवल छत्तीसगढ़ बोल के देश में पॉवर हब के रूप में होती है और इसी जगह पर बिजली से जुड़ी समस्याएं लोगों को हलकान करती हैं। आखिर इन समस्याओं से मुक्ति कब तक मिल सकेगी।