
जांजगीर चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी डेस्टिनेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं से मिले। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में प्रोग्राम करने के बाद एक सद्भावना जुलूस स्कूल से लेकर कलेक्ट्रेट चौक तक निकाला गया था। इसी समय प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आगमन सर्किट हाउस हुआ जिसे देखते हुए रैली के छत्र-छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य से मंत्री ओपी चौधरी से मिलने का इच्छा जताया। छात्र-छात्राओं की इच्छा को देखते हुए डेस्टिनेशन स्कूल के संचालक रवि शंकर निर्मलकर ने मुलाकात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की जिसे देखकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उसे पूछा कि कैसे आगमन हुआ है। रवि शंकर निर्मलकर ने छात्रों की इच्छा बताया कि वे मंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं। इसके पश्चात नारायण चंदेल ने सभी बच्चों को बुलाने को कहा और उन्होंने मंत्री ओपी चौधरी से मूल मुलाकात कराई और संयुक्त रूप से फोटो भी खिंचवाए। इस मौके पर मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रों से मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछे और उन्हें मन लगाकर पढऩे को कहा। इस मौके पर इस मौके पर नारायण चंदेल के साथ पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,अमर सुल्तानिया, स्कूल के संचालक रवि शंकर निर्मलकर के अलावा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी साथ में उपस्थित थे।























